चांडिल/ Sumangal Kundu (Kebu) बुधवार की रात चांडिल पुलिस द्वारा किए गए मिनी शराब फैक्ट्री उद्भेदन मामले का गुरुवार को एसपी डॉ बिमल कुमार ने खुलासा किया है. एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिये उन्होंने इसकी जानकारी दी.
एसपी ने बताया कि उन्हें टाटा- रांची मुख्य मार्ग पर एनएच- 33 आसनबनी के आसपास किसी बाउंड्री से घिरे चारदीवारी में अवैध शराब बनाए जाने की सूचना मिली थी. जिसके तत्काल बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. उन्होंने बताया कि टीम ने बिना विलंब किए छापेमारी एवं सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया. इसी क्रम में एनएच- 33 के कांदरबेड़ा के पास हाथी अंडरपास के दक्षिण में एनएच- 33 से दक्षिण करीब 600 मीटर की दूरी पर स्थित रंगाटांड गांव में एक नया बाउंड्री युक्त स्थान में सुरंग बनाकर गुप्त तरीके से अवैध शराब बनाने का मिनी फैक्ट्री पाया गया, जिसकी गहराई से सघन तलाशी लेने पर भारी मात्रा में अवैध निर्मित अंग्रेजी शराब एवं निर्माण के सामग्री बरामद हुए.
उन्होंने बताया कि इस दौरान रंगे हाथ दो लोगों को हिरासत में लिया गया जिन्हें पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. गिरफ्त में आए लोगों का नाम राजेश कुमार एवं सोनू कुमार बताया. उन्होंने बताया कि राजेश कुमार बिहार के भोजपुर जिला के सिकराहट्टा थाना अंतर्गत पनवारी गांव का रहने वाला है, जबकि सोनू कुमार जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भुइयांडीह का रहने वाला है.
टीम में ये थे शामिल
इस कार्रवाई में चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह, थाना प्रभारी चांडिल दिनेश ठाकुर, पुलिस अवर निरीक्षक जयप्रकाश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक बालेश्वर पासवान, विशेश्वर कुमार, सशस्त्र बल एवं सेट 5 की टीम शामिल थी.
बाईट
डॉ बिमल कुमार (एसपी)