जमशेदपुर: रक्षाबंधन से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में कमी करने की घोषणा की, जिसे विपक्ष 2024 से पूर्व भाजपा का चुनावी स्टंट बता रहा है. वही भाजपा इसे प्रधानमंत्री का देश की महिलाओं को रक्षाबंधन का उपहार बता रही है.
मामला चाहे जो हो इसे हर कोई अपने-अपने तरीके से भुना रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को रक्षाबंधन के अवसर पर जमशेदपुर की अल्पसंख्यक महिलाओं ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को राखी बांधी और प्रधानमंत्री के साथ पूर्व मुख्यमंत्री का भी आभार जताया.
अल्पसंख्यक महिलाओं ने एलपीजी सिलेंडरों के कीमतों में कमी को लेकर प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताया. साथ ही तीन तलाक कानून समाप्त किए जाने पर भी उनका धन्यवाद जताया. इससे पूर्व रघुवर दास ने अपनी बहनों से राखी बंधवाई और उनका आशीर्वाद लिया.
अपनी बहनों से राखी बंधवाते पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास
पूर्व मुख्यमंत्री ने देश और राज्य की तमाम बहनों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी. साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा एलपीजी के कीमतों में कटौती के निर्णय का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि इससे देश के सभी वर्गों की बहने उत्साहित हैं. उन्होंने भी प्रधानमंत्री का आभार जताया.