गम्हरिया: विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस के मौके पर सरायकेला- खरसावां जिला इकाई की ओर से जगरधात्री मंदिर परिसर में
सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ गुरुवार से शुरू हो गया है. इससे पूर्व सुबह विधि- विधान के साथ जगरधात्री मंदिर से गाजे- बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई, जो घोड़ा बाबा मंदिर होते हुए चौधरी पाड़ा, शिव मंदिर होते हुए वापस जगरधात्री मंदिर पहुंची.
इसमें सैकड़ों महिलाओं के साथ विहिप के तमाम कार्यकर्ता शामिल हुए. जहां विद्वान पुरोहितों द्वारा विधि- विधान के साथ कलश स्थापित कराया गया.
देखें video
इस संबंध में जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद सरायकेला- खरसावां जिला अध्यक्ष राजू चौधरी ने बताया कि प्रतिदिन शाम में वृंदावन से पधारे कथावाचक अनूपानंद जी महाराज द्वारा प्रवचन दिया जाएगा. इसके तहत गुरुवार को श्रीमद्भागवत कथा महात्यम, 1 सितंबर को राजा परीक्षित का जन्म, सुखदेव आगमन, 2 सितंबर को श्रृष्टि का वर्णन, कपिलोकव्याख्यान ध्रुव चरित्र आदि, 3 सितंबर को श्री कृष्ण जन्मोत्सव, 4 सितंबर को गोवर्धन पूजा, 5 सितंबर को श्री कृष्ण रुक्मणि विवाह और 6 सितंबर को सुदामा चरित्र कथा विश्राम का कार्यक्रम किया जायेगा. उन्होंने क्षेत्र के लोगों से इस भागवत कथा में अधिक से अधिक शामिल होकर लाभ लेने की अपील की. मौके पर क्षेत्र के तमाम गणमान्य एवं प्रबुद्ध जन मौजूद रहे.
बाईट
राजू चौधरी (जिला अध्यक्ष- विश्व हिंदू परिषद- सरायकेला- खरसावां)