औरंगाबाद / Dinanath Mouar, जिले के मदनपुर स्थित हाजीपुर में दो चोर को ग्रामीणों की गिरफ्त से छुड़ाने गई मदनपुर थाना की पुलिस पर स्थानीय ग्रामीणों ने हमला बोला दिया. हमले में पुलिस का एक जवान और दो चोर घायल हुए हैं. हमले में पुलिस का वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ है. पुलिस वाहन का शीशा टूटा है. घायलों में मदनपुर थाना का पुलिस कर्मी विमल भगत और दो चोरों में स्थानीय अटल बिगहा गांव निवासी दिलीप पासवान का पुत्र प्रिंस कुमार एवं बारा गांव निवासी चंद्रदेश दास का पुत्र श्रवण कुमार शामिल है. तीनों को इलाज के लिए मदनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
Video
मिली जानकारी के मुताबिक हाजीपुर गांव निवासी शिवपूजन पाल के मुर्गी फार्म से रात में पिकअप वैन पर मुर्गी लोड हई. चालक वाहन को लेकर रोहतास के तुंबा जा रहा था. इसी रास्ते में चालक हाजीपुर और कुशहा गांव बीच गाड़ी लगाकर शौच कर रहा था. उसी दौरान एक ऑटो पर सवार सात लोग मुर्गी की चोरी करने लगे. चालक ने इसकी सूचना अपने मालिक को दी और शोर मचाया. इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने हाजीपुर मुर्गी फार्म के पास ऑटो को पकड़ लिया. इस दौरान पांच चोर भाग गए, जबकि दो पकड़े गए, जिसे ग्रामीण पीटने लगे. तभी इसकी सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को मिली.
इसके बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से चोर को छुड़ा कर हिरासत में ले लिया. इसी दौरान ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया जिससे पुलिस के एक जवान का सिर फट गया. इधर पकड़े गए चोरों के निशानदेही पर तीन अन्य चोरों को भी पकड़ लिया गया है. थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि चोर को पकड़ने गई पुलिस पर स्थानीय ग्रामीणों ने हमला किया है. हमले में पुलिस के एक जवान का सिर फट गया है. मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए आगे की करवाई की जा रही है.