सरायकेला / Pramod Singh, उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में मंगलवार को जिलास्तरीय टेलीकॉम समिति की बैठक हुई. इस वर्चुअल बैठक में उपायुक्त ने जिले के आदित्यपुर, गम्हरिया, राजनगर, सरायकेला समेत विभिन्न क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाने की प्रगति-उपलब्धि की जानकारी ली. साथ ही प्राथमिकता के आधार पर मोबाइल टावर लगाने के निर्देश दिये. बैठक में जिलांतर्गत मोबाईल टावर के अधिष्ठापन के लिए विभिन्न टावर कंपनियों से प्राप्त प्रस्ताव की जानकारी उप सम्हार्ता सामान्य शाखा के द्वारा दी गयी.
बैठक में विभिन्न टेलीकॉम कंपनियों की ओर से प्राप्त कुल 16 आवेदन पर समिति द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर जांच की गई. वैसे आवेदन जिनमें सभी सम्बन्धित विभाग से एनओसी प्राप्त है, उन्हें स्वीकृति प्रदान की गयी. समिति द्वारा सर्वसम्मति से मोबाइल टावर अधिष्ठापन की प्रक्रिया से संबधित मार्गदर्शिका व दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों एवं शर्तों के आधार पर अनुमोदित किया गया.
बैठक में उपायुक्त ने मोबाइल टावर अधिस्थापन के लिए प्राप्त आवेदन की जानकारी लेकर वैसे आवेदन जिमनें विशिष्ट कारण को छोड़कर सभी आवेदन पर उचित निर्णय लेने के निदेश दिए. वहीं पूर्व के लंबित आवेदन जो 30 दिन से कम अवधि से पेंडिंग हैं उन पर सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी से प्रतिवेदन प्राप्त कर 30 दिन पूर्ण होने से पूर्व प्रस्तुत करने का निर्देश दिया.
बैठक में उपायुक्त के अलावा अपर नगर आयुक्त नगर निगम आदित्यपुर गिरजा शंकर प्रसाद, सिविल सर्जन सरायकेला खरसावां, उप समहर्ता सामान्य शाखा प्रियंका प्रियदर्शी, सभी सम्बन्धित अंचलाधिकारी/ प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी सम्बन्धित विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं अन्य उपस्थित थे.