सरायकेला / Pramod Singh, उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने सोमवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ मे सम्बन्धित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर डीएमएफटी के तहत जिले में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. बैठक में उपायुक्त के साथ मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, परियोजना निदेशक आईटीडीए संदीप कुमार दुइबरू, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय एवं सम्बन्धित विभाग के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे.
इस दौरान उपायुक्त ने विभागवार संबंधित कार्यपालक अभियंताओं व अधिकारियों से पूर्व से संचालित योजनाओं के तहत अब तक हुए कार्यों की जानकारी ली जिसके उपरांत उपायुक्त ने अधिकारियों को नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर कार्य प्रगति का जायजा लेने, गुणवत्ता का ध्यान रखने एवं ससमय योजनाओं को पूर्ण करने हेतु आवश्यक कार्य करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए.
उपायुक्त ने डीएमएफटी के तहत अन्य विकास कार्यों को करने, विभिन्न क्षेत्रों से आए विकास कार्यों के प्रस्तावों आदि पर बैठक में उपस्थित अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए योजनाओं के चयन को लेकर आवश्यक निर्देश दिए. डीएमएफटी के तहत कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी ले उपायुक्त ने फिजिकल कम्प्लीटेड योजनाओं का नियमानुसार भुगतान कर योजनाओं को क्लोज करने का निर्देश दिया.
साथ ही पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल अंतर्गत संचालित योजनाओं का स्थल निरिक्षण कर योजनाओं की संचालन स्थिति सम्बन्धित प्रतिवेदन उपलब्ध करने तथा शेष बचे भुगतान पूर्ण करने के निदेश दिए. समीक्षा क्रम मे उपायुक्त ने ऐसी योजनाए जिनकी टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है उनमे यथा शीघ्र कार्य प्रारम्भ करने तथा उद्योग एवं माइनिंग क्षेत्र मे प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित पंचायतो का सूची तैयार कर ग्राम सभा के माध्यम से जनउपयोगी योजनाओं का चयन करने के निदेश दिए.