चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma रेलवे के अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही से चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी घटना घटने घटने रह गई. दरअसल रेलवे स्टेशन पर खराब पाइप से निकलने वाला पानी ट्रेक के ऊपर मौजूद हाई टेंशन तार को छूते हुए सीधे प्लेटफार्म पर गिर रहा था. जिसके संपर्क में आने से किसी भी यात्री के जान पर खतरा हो सकता था.
काफी देर तक इसी तरह खरब पाईप से पानी तेजी के साथ ट्रैंन कि पटरियों के ऊपर स्थित 25 हजार वोल्ट के तार को छूते हुए गिरता रहा था. इस बीच कई ट्रेनें प्लेटफार्म नंबर 2 से गुजरी. वहिं चक्रधरपुर से जमशेदपुर जाने वाली लोकल मेमो ट्रैंन भी कई देर तक इसी प्लेटफार्म पर खड़ी रही तथा खराब पड़े पाईप से निकलने वाले पानी से यात्रियों को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा. यात्रियों के द्वारा रेलवे कर्मचारियों को आगाह करवाने के बाद आधे घंटे बाद इसे ठीक किया गया.
रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों की ऐसी लापरवाही के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा होने से इनकार नही किया जा सकता है. वहीं यात्रियों ने बताया कि कई बार इसी तरह से पाइपों से पानी प्लेटफार्म में गिरता रहता है. जिससे यात्रियों को तो परेशानियां होती ही है, साथ ही साथ कई लीटर पानी बेकार में ही बर्बाद चला जाता है. रेलवे को इसपर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए.