गया/ Pradeep Ranjan गया नगर निगम के पूर्व मेयर प्रत्याशी संजय रविदास बीजेपी में शामिल होने वाले हैं. इसके लिए 27 अगस्त को गया संग्रहालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया है. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय उपस्थित रहेंगे.
उनके द्वारा ही संजय रविदास एवं उनके समर्थकों को भाजपा की सदस्यता दिलाई जाएगी. मिलन समारोह को लेकर आज संजय रविदास ने पत्रकारों को बताया कि बीजेपी के नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने यह फैसला लिया है.
video
बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज भारत को बुलंदियों पर ले जाया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि करोड़ों रुपया खर्च कर मोदी जी द्वारा संत रविदास स्थल का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है. यही वजह है कि हमने बीजेपी में शामिल होने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा जैसी पार्टियों में हमारे समाज के लोगों की भूमिका काफी कम है, लोगों में यह गलतफहमी है कि बीजेपी पार्टी में हमारे समाज के लोगों को जगह नहीं मिलती है, इसी गलतफहमी को दूर करने को लेकर हमने यह निर्णय लिया है. बीजेपी पार्टी हमारे समाज के लोगों को भी साथ लेकर चलने का कार्य कर रही है. उन्होंने बताया कि मिलन समारोह में उनके साथ-साथ लगभग 2 हजार समर्थक भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे.
बाइट
संजय रविदास (पूर्व मेयर प्रत्याशी- गया)