राजनगर/ Pitambar Soy सरायकेला जिले में नए एसपी डॉ. विमल कुमार के पदस्थापन के बाद से क्षेत्र में अवैध कारोबार के खिलाफ निरंतर अभियान चल रहा है. अवैध शराब के बाद अब अवैध बालू ढुलाई के खिलाफ भी पुलिस एक्शन में दिख रही है. एनजीटी के रोक के वाबजूद अवैध बालू कारोबारी अवैध बालू परिवहन करने से बाज नहीं आ रहे. परंतु एसपी के सख्ती के बाद अब अवैध धंधेबाजों पर हड़कंप मच गया है.
विज्ञापन
थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि एनएच 220 पर कुजू की ओर से आ रही अवैध बालू लदे हाइवा (ओआर 09 जी 7908) को कुमडाशोल स्थित कोरजना ढाबा के समीप गश्ती पुलिस ने पकड़ लिया. हालांकि पुलिस को आते देख हाइवा चालक पहले ही वाहन छोड़ कर भाग गया. हाइवा बागबेड़ा का है. जिला खनन पदाधिकारी को मामला दर्ज करने हेतु सूचना दे दी गई है.
विज्ञापन