आदित्यपुर: नगर निगम के आवासीय कॉलोनी आदित्यपुर- 1 में विगत एक सप्ताह से अनियमित जलापूर्ति की जा रही है. इसको लेकर कांग्रेसी नेता सह जिला बीस सूत्री सदस्य सुरेशधारी ने बुधवार को जिंदल के जीएम पीयूष सिन्हा से मुलाकात की और लोगों की समस्याओं से अवगत कराया.
विज्ञापन
पीयूष सिन्हा ने कहा कि पाइपलाइन में तकनीकी खराबी आने की वजह से ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है. जल्द ही समस्या का समाधान कर लिया जायेगा. पाइप लाइन में कुछ खराबी आई थी उस पर काम हो रहा है. एक- दो दिनों में पूर्व की तरह जलापूर्ति सामान्य हो जाएगी. इस दौरान समाजसेवी संजय यादव एवं मनोज पासवान भी मौजूद रहे.
विज्ञापन