चाईबासा/ Ashish Kumar Verma चाईबासा- चक्रधरपुर मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एस मोड़ के पास बुधवार को तेज रफ्तार के कारण एक सड़क हादसा हुआ. जिसमें एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल है. कुछ घायलों का इलाज चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल और बाकी का चाईबासा सदर अस्पताल में हो रहा है.


बताया जा रहा है कि चक्रधरपुर प्रखंड के बैका गांव के लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए टाटा मैजिक सवारी गाड़ी से उलीडीह जा रहे थे. गाड़ी में करीब 24 लोग सवार थे. क्षमता से अधिक यात्रियों के सवार होने और तेज रफ्तार के कारण एस मोड़ के पास सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और घायल लोगों को किसी तरह अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की. थोड़ी ही देर में एंबुलेंस भी पहुंच गया. जिसके जरिए घायल यात्रियों को सदर अस्पताल लाया गया. इस दुर्घटना में करीब दर्जन भर लोग घायल हुए हैं जिसमें से चार की हालत नाजुक बनी हुई है.
