खूंटपानी: प्रखंड के मटकमहातु में ग्रामीण मुंडा सोमा कंडेयांग की अध्यक्षता में स्वास्थ्य संबंधित एक बैठक की गई. इस बैठक में खूंटपानी, कैदा, चेण्डेया, जम्बुई, नाचारिया, अरगुंडी, बसाकुटी आदि गावों के ग्रामीण पहुचे थे. इस बैठक में ग्रामीणों ने बताया कि गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र नहीं रहने पर ग्रमीणों को कई परेशानियों का सामना करना पड रहा है.
ग्रामीणों का कहना है कि खूंटपानी सुदूरवर्ती क्षेत्र होने के कारण लोग मूलभूत समस्याओं से वंचित है. शिक्षा, स्वास्थ क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या है. बारिश के दिनों में ग्रामीणों को मलेरिया, टाइफाइड, डेंगू, जैसे कई बीमारियां का सामना करना पडता है. सही समय पर इलाज नही होने के कारण ग्रामीणों को अपनी जान भी गंवानी पड़ती है.
ग्रामीणों ने सांसद, विधायक व जिले के उपायुक्त से मांग किया है कि खूंटपानी, मटकमहातु चौक में उप स्वास्थ केंद्र का निर्माण कराया जाए. ग्रामीणों के बुलावे पर पहुचे खूंटपानी प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने कहा कि गांवो में स्वास्थ्य सुविधाओं का घोर अभाव है. बेहतर स्वास्थ सुविधा को लेकर ग्रामीण परेशान है. सरकार से स्वास्थ सुविधाओ की मांग कर रहे है. उन्होने कहा कि जन्द जिला उपायुक्त से मुलाकात कर खूंटपानी मटकमहातु चौक में उप स्वास्थ केंद्र के निर्माण की मांग करेगे.
इस बैठक में फिलिप्स हेम्ब्रम, रेनसो हेम्ब्रम, साधो हेम्ब्रम, अजीत कांडेयांग, विश्वनाथ कांडेयांग, कमलेश पूर्ती, चक्रवर्ती देवगम, मानसिंग कांडेयांग, सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.