औरंगाबाद/ Dinanath Mouar सांसद सुशील कुमार सिंह ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है, और उनसे बिहार को बक्स देने का आग्रह किया है. सांसद ने कहा कि मौजूदा बिहार की महा गठबंधन सरकार में अब कोई भी सुरक्षित नहीं है.
प्रतिदिन पुलिसकर्मी पीटे जा रहे हैं. पुलिस कर्मियों को कभी बालू माफिया खदेड़ रहे हैं, तो कभी शराब माफिया, क्योंकि बिहार में पुलिस कर्मियों का मनोबल काफी गिर चुका है, और यही कारण है कि जिनके हाथ में कानून व्यवस्था को बहाल करने की जिम्मेदारी है वही अपराध कर्मियों की गोली का शिकार ही रहे हैं.
video
उन्होंने कहा बिहार के पत्रकार, व्यवसाई इन आम आदमी भय के साए में जी रहा है. वह इसलिए कि अपराध चरम पर है. सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री की आंखों पर चर्बी चढ़ गई है. इसलिए उन्हें यह सब नहीं दिख रहा है और जब इस संबंध में उनसे सवाल पूछे जाते हैं तो वे सवालिया निगाहों और अपने कुटिल मुस्कान से पत्रकारों पर ही सवाल दाग देते हैं और यह कहते हैं कि अपराध कहां है. ऐसी स्थिति में वो पूरी तरह से संवेदनहीन हो चुके हैं और उन्होंने कुर्सी पर बने रहने का नैतिक अधिकार खो दिया है.
बाइट
सुशील कुमार सिंह (बीजेपी- सांसद)