सरायकेला/ Pramod Singh अग्रसेन ठाकुर बाड़ी भवन मारवाड़ी धर्मशाला सरायकेला में ब्रम्हाकुमारीज द्वारा आगामी 22 से 25 अगस्त तक द्वादश ज्योतिर्लिंगम आध्यात्मिक दर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम को लेकर मारवाड़ी धर्मशाला में प्रेस को संबोधित किया गया. जिसमें पूनम दीदी, विकास, मनोज, सुमित, विक्की एवं अन्य उपस्थित रहे.


बताया गया कि इस भव्य आयोजन में स्थानीय श्रद्धालु केदारनाथ, सोमनाथ, महाकालेश्वर, बैधनाथ, त्र्यंबकेश्वर, घृष्णेश्वर, विश्वनाथ, मल्लिकार्जुन, ओंकारेश्वर, रामेश्वर, भीमाशंकर एवं नागेश्वर आदि 12 ज्योतिर्लिंगों का दर्शन एक साथ कर सकेंगे. उन्होंने कार्यक्रम के बारे में बताया कि 22 से 25 अगस्त तक यह कार्यक्रम चलेगा, जिसमें प्रतिदिन सुबह 7:00 से 1:00 बजे एवं शाम 3:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक ज्योतिर्लिंगों का दर्शन का समय निर्धारित किया गया है, जबकि प्रतिदिन प्रात 8:00 बजे एवं संध्या 6:00 बजे आरती का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. उन्होंने कहा कि पहली बार इस तरह का कार्यक्रम हो रहा है जिसमें 12 ज्योतिर्लिंग का दर्शन श्रद्धालुओं को होगा. इस आयोजन को लेकर ब्रह्माकुमारी द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
