चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma रविवार को वीर शहीद निर्मल महतो कुड़मी भवन राखा, चक्रधरपुर में 8 अगस्त को शहीद निर्मल महतो शहादत दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा एवं रक्तदान शिविर की समीक्षा एवं आगामी 20 सितंबर को आयोजित रेल टेका/ डहर छेंका कार्यक्रम की रणनीति तय करने तथा सार्वजनिक आखड़ा करम परब पर चर्चा हेतु कुड़मी समाज की एक बैठक आसनतलीया मौजा के ग्राम प्रधान जगदीश महतो की अध्यक्षता में हुई.
बैठक में सर्वप्रथम रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्तवीरो को धन्यवाद दिया गया. इसके साथ ही आगामी 20 सितंबर को आदिवासी कुड़मी समाज के पूर्व से घोषित कार्यक्रम रेल टेका/ डहर छेका कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी कुड़मी संगठनों ने समर्थन देने की बात कही. साथ ही समाज के निर्णायक लड़ाई को सफल बनाने हेतु सभी गांवों में जाकर लोगों को जागरूक करने तथा आंदोलन को बृहद रूप में सफल बनाने की रणनीति बनाई गई.
इसके साथ ही सार्वजनिक करम आखाड़ा, आसनतलीया में इस वर्ष के करम परब को काफ़ी धूम- धाम से मनाने पर सहमती बनी. इस अवसर पर आस पास के गावों से लोग पारंपरिक वेश- भूषा में सांस्कृतिक दलों के साथ बढ़- चढ़ कर हिस्सा लेंगे. इस बार का कार्यक्रम ऐतिहासिक बनाने की बात कही गई. बैठक में 20 गावों के सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए.