आदित्यपुर/ Bipin Varshney सरायकेला जिले की ट्रैफिक पुलिस बदली- बदली नजर आने लगी है. ट्रैफिक पुलिस पहले से ज्यादा मुश्तैदी दिखा रही है. ऐसा ही नजारा शनिवार को देखने को मिला जहां सुधा डेयरी मोड़ पर टर्न ले रहा एक बोलेरो सवार ने विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार गम्हरिया निवासी संजीव कुमार पिंगुआ को बुरी तरह से चोटें आईं.
राहगीरों ने इसकी सूचना ट्रैफिक पुलिस को दी. उधर टक्कर मारकर भाग रहे बोलेरो सवार को ट्रैफिक पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा और घायल बाइक सवार को ईलाज के लिए शिवा नर्सिंग होम भेजा. फिलहाल पुलिस ने बोलेरो और बाइक दोनों को जप्त कर कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है.
बता दें कि जिले की सड़कों पर लगातार हो रहे सड़क दुर्घटनाओं के बाद एसपी के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस पूरे एक्शन मोड में है. ट्रैफिक प्रभारी राजेश सिंह लगातार क्षेत्र में गस्त करते देखे जा रहे हैं. साथ ही जगह- जगह चेकनाको पर ट्रैफिक पुलिस के जवान ड्यूटी बजाते नजर आ रहे हैं.