सरायकेला/ Pramod Singh शनिवार की सुबह सरायकेला के लिए दुखदाई रही. जहां हाटटांडी में चार गाएं एकसाथ मृत अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई. चार- चार गायों के संदिग्ध मौत के बाद शंका और आशंका के बीच लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हुआ. जिसकी सूचना मिलते ही सरायकेला अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा, सरायकेला थाना प्रभारी नीतीश कुमार और सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता मनोज कुमार चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे.
सरायकेला अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा ने मामले की जांच करते हुए जिला पशुपालन पदाधिकारी को घटना की जानकारी देकर मृत गायों का पोस्टमार्टम कराए जाने के निर्देश दिए. जिसके बाद उन्होंने बताया कि जिला पशुपालन पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन कर मृत चारों गायों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जा सकेगी.
बताया कि प्रथम दृष्ट्या किसी जहरीले पदार्थ के खाने से गायों की हुई मौत पर शंका जताते हुए भाजपा नेता मनोज कुमार चौधरी द्वारा बताया गया कि शुक्रवार को साप्ताहिक हाट में फल व्यापारी पहुंचते हैं. जो फलों को पकाने के लिए कार्बाइड का उपयोग करने के पश्चात साप्ताहिक हाट परिसर में यहां वहां फेंक देते हैं. देखने से भी प्रतीत हो रहा है कि मृत गाय के समीप कार्बाइड रखा हुआ एक कार्टून मिला है. संभावना है कि भोजन की तलाश में निकली गायों के जहरीले पदार्थ कार्बाइड खाने से मौत हो गई है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा. उन्होंने कहा कि अगली बार के साप्ताहिक हाट में पहुंचने वाले फल व्यापारियों को इसे लेकर सख्त निर्देश दिया जाएगा, ताकि कार्बाईड का उपयोग करने के पश्चात फल व्यापारी उसे सुरक्षित जगह पर ले जाकर फेकें. जिससे किसी जीव का नुकसान नहीं हो सके.
यहां लोगों द्वारा गोपालकों की लापरवाही को लेकर कयास भी लगाया जाता रहा कि अमृत दूध की चाह में गोपालक गायों का अपने लाभ के लिए दूध निकालकर उन्हें आवारा पशु की तरह छोड़ दे रहे हैं. जबकि गोपालकों अपनी गायों को घर में सुरक्षित रखकर लाभ हासिल करने के साथ- साथ सेवा करनी चाहिए.