आदित्यपुर: नगर निगम के वार्ड 28 स्थित क्षेत्र के सबसे पुराने निजी शिक्षण संस्थानों में शुमार कला निकेतन विद्या मंदिर उच्च विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि आरआईटी थाना प्रभारी सागर लाल महाथा ने झंडोत्तोलन किया. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह सहित विद्यालय प्रबंधन समिति के साथ स्कूल के शिक्षक एवं छात्र- छात्राएं मौजूद रहे.
इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के छात्र- छात्राओं ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया और एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर मौजूद अतिथियों का मन मोह लिया.
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि थाना प्रभारी सागर लाल महथा बच्चों को पढ़ाई के क्षेत्र में अव्वल बनने, लक्ष्य प्राप्ति हेतु अनुशासित होकर मेहनत करने एवं देश के निर्माण में युवा वर्ग की सहभागिता पर प्रकाश डाला.
वहीं विशिष्ट अतिथि मनमोहन सिंह ने बच्चों को पढ़ाई के साथ उच्च आदर्शों का पालन करते हुए परिवार, समाज एवं देश का नाम रोशन करने का सुझाव दिया. वहीं स्कूल प्रबंधन समिति के अजय कुमार सिंह ने बच्चों को नई तकनीक की सीख, देश के आर्थिक संपन्नता में बच्चों के ज्ञान का समुचित उपयोग और राष्ट्र निर्माण में युवा पीढ़ी की जिम्मेदारी पर प्रकाश डाला. इससे पूर्व स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं वरिष्ठ शिक्षक वायन मिश्रा द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया
मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के मुकेश रमण मिश्रा, सच्चिदानंद, राम अनुग्रह एवं राजेश कुमार के साथ स्कूल के शिक्षक विक्रम प्रसाद अवधेश कुमार सिंह सोनू मिश्रा एवं शिक्षिकाओं में श्रीमती मंजू सिन्हा, मालती सिंह, अरुणा कुमारी, अंजू सिंह, विभा कुमारी, रूबी कुमारी, अर्चना लाल, संगीता कुमारी, पुष्पा कुमारी, सुश्री उषा दास, सोनम सिंह वर्षा सिंह, शिवानी एवं बबीता की उपस्थिति रही.