सोनुआ/Jayant Pramanik प्रखंड में स्वाधीनता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया. क्षेत्र के सरकारी कार्यालय, थाना, स्कूल- कॉलेज, एवं निजी संस्थानों में बड़े ही धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया.


प्रखंड कार्यालय में प्रमुख नदनी सोय ने झंडोत्तोलन किया और क्षेत्र की जनता को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी. मौके पर प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के छात्र- छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी.
उधर पोड़ाहाट स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में सोनुआ प्रखण्ड कार्यालय के लिपिक रोहित प्रधान को चक्रधरपुर एसडीओ रीना हंसदा, सीडीपीओ कपिल चौधरी ने उत्कृष्ट कार्य के लिए मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी नंदजी राम, अंचलाधिकारी सागरी बराल, बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष दीपक प्रधान, उपप्रमुख रचना महतो, पुलिस निरीक्षक शंकर प्रसाद, थाना प्रभारी सोहनलाल समेत विभिन्न स्कूलों के छात्र- छात्राएं एवं शिक्षक- शिक्षिकाएं व विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.
