चाईबासा: इस वक्त पश्चिमी सिंहभूम जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां सुरक्षाबलों एवं नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में झारखंड जगुआर के दो जवानों के शहीद होने की खबर है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.
विज्ञापन
मिली जानकारी के अनुसार बीती शाम 5 जवान लापता हुए थे, इनमें से तीन जवान कैंप पहुंचे मगर दो जवानों का कोई पता नहीं चल सका है. लापता हुए जवान का नाम अमित तिवारी, सब इंस्पेक्टर और गौतम कुमार, हवलदार है. बताया जाता है कि मिसिर बेसरा के दस्ते के साथ नक्सलियों और सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ हुई जिसमें दो जवान शहीद हो गए.
फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है. बता दें कि हाल के दिनों में नक्सलियों के खिलाफ लगातार पुलिस एवं सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन चला रही है जिसमें कभी पुलिस भारी पड़ रही है, तो कभी नक्सली भारी पड़ रहे हैं.
विज्ञापन