सोनुआ / Jayant pramanik प्रखंड में आजादी के अमृत महोत्सव में मेरी माटी मेरा देश व हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा सोमवार बड़े ही धूमधाम से निकाली गई. सोनुआ के प्रखंड विकास पदाधिकारी नंदजी राम, सीओ सागरी बराल समेत प्रखंड प्रशासन, सोनुआ थाना प्रभारी सोहन लाल समेत पुलिस अधिकारी व जवान, सीआरपीएफ अधिकारी व जवानों के साथ काफी संख्या में एमकेकेएच डिफेंस एकेडमी के प्रशिक्षार्थी, केजीबीवी के छात्राओं समेत युवा शामिल हुए.
तिरंगा यात्रा के दौरान लोगों में राष्ट्र के प्रति प्रेम दिखा गया.देशभक्ति गीतों के साथ तिरंगा यात्रा सोनुआ के महुलडीहा गांव से निकल कर सोनुआ प्रखंड कार्यालय,थाना, चांदनी चौक, सोनुआ मुख्य बाजार, पेट्रोल पंप होते हुए हाई स्कूल चौक पहुंची. जहां से तिरंगा यात्रा वापस सोनुआ प्रखंड कार्यालय में आकर समाप्त हुई.
इस अवसर पर बीडीओ नंदजी राम, सीओ सागरी बराल व थाना प्रभारी सोहन लाल ने आजादी के अमृत महोत्सव की जानकारी देते हुए आजादी के आंदोलन में शामिल सभी महापुरुषों को याद किया. उन्होंने कहा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के माध्यम से मिट्टी से जुड़ाव का संदेश लोगों तक पहुंचाना है.हमारी माटी हमारी पहचान है. हर घर तिरंगा अभियान के माध्यम से लोगों में देशभक्ति जगाने की अपील पदाधिकारियों ने किया.