सोनुआ /Jayant Pramanik, प्रखंड की 11 पंचायतों के मुखिया सोमवार को अमृत कलश यात्रा निकाल कर प्रखंड कार्यालय पहुंचे. इस दौरान अपने क्षेत्र के विभिन्न वार्ड खेत खलिहान की मिट्टी कलश मे भर कर लाया. प्रखंड कार्यालय पहुंचने पर सभी मुखिया ने अपनी-अपनी पंचायत से लाये अमृत कलश बीडीओ नंदजी राम को सौंपा.
विज्ञापन
इस अमृत कलश को दिल्ली भेजा जायेगा. इस अवसर पर पर सीओ सागरी बराल, बीपीओ सीताराम प्रधान,पीएसएस मनोज तांती, अर्थभजन प्रधान, मुखिया नूर हांसदा, रासमनी माझी, मनीला जामुदा, सुप्रिया बोदरा, ज्योति सोय, संजीव कांडेयांग, जोसेफ मुर्मू, गुणवंत नायक, अमर सिंह सामड़, सोहन माझी उपस्थित थे.
विज्ञापन