चांडिल : प्रखंड के चिलगु में संगिनी महिला समिति द्वारा सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर नृत्य, संगीत, भाषण, चुटकुला, कविता, फैशन शो इत्यादि की प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया. इस अवसर पर विजेताओं को सम्मानित किया गया.

विज्ञापन
वहीं, महिलाओं ने चर्चा की, जिसमें महिलाओं को स्वावलंबी बनाने तथा शिक्षित करने के लिए अभियान चलाने पर जोर दिया गया. इस अवसर पर कृतिका महापात्र, रीता पांडा, प्रगति पांडा, अपर्णा महापात्र, चंपा महापात्र, राजेश्वरी महापात्र, ऋचा महापात्र, पद्दा मोहंती, कृति महापात्र, काजल महापात्र, प्रमिला नाग, उषा रानी आदि मौजूद थी.

विज्ञापन