आदित्यपुर: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की गई है. इसको लेकर देश की जनता काफी उत्साहित है, मगर आपको ये जानकर हैरानी होगी कि प्रधानमंत्री के सपनों को कोई और नहीं, बल्कि देशभक्ति का चोला ओढ़े भाजपाई ही मटियामेट करने में तुले हैं.
तस्वीर में आप देख सकते हैं जिस तिरंगे की शान में देश के जांबाज सैनिक अपने सीने पर हंसते- हंसते गोली खा लेते हैं, मगर तिरंगे के शान में कोई गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं करते. उसी तिरंगे को जमीन पर पैरों तले रखकर भाजपाई तिरंगा यात्रा और हर घर तिरंगा अभियान की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं. और तो और भजपाई बड़े शान से फोटो भी शूट करवाते नजर आ रहे हैं.
ये तस्वीर सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम के पूर्व महापौर के आवासीय कार्यालय की है. बता दें कि रविवार को हर घर तिरंगा अभियान के निमित आदित्यपुर के निवर्तमान महापौर विनोद श्रीवास्तव के आवासीय कार्यालय पर तैयारी बैठक बुलायी गयी थी. बैठक में कल यानी सोमवार को आदित्यपुर और आरआईटी मंडल द्वारा संयुक्त रूप से निकाले जाने वाले तिरंगा यात्रा की रूप रेखा पर चर्चा की गई.
बताया गया कि आदित्यपुर- 2 के रोड नंबर 14 स्थित राम मंदिर प्रांगण में अपराह्न 3.30 बजे कार्यकर्ताओं और आम जनता का एकत्रीकरण होगा उसके बाद रैली के रूप में भारत माता की जय उद्घोष के साथ आदित्यपुर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण किया जाएगा. घर- घर तिरंगा कार्यक्रम के निमित आज जिला भाजपा अध्यक्ष और भाजपा नेता सह पूर्व महापौर द्वारा विभिन्न वार्ड के प्रभारियों को तिरंगा घ्वज सौंपा गया,
साथ ही उन्हें अपने वार्ड में घर- घर तिरंगा वितरण करने का निर्देश दिया गया.
इस दौरान भाजपाई ये भूल गए कि तिरंगे को जमीन पर रखना भी एक अपराध है. और जमीन पर तिरंगे को रखकर उसे उठा- उठाकर भाजपाइयों के बीच वितरित किया गया. जिसमें जिलाध्यक्ष विजय महतो, मनोज तिवारी, राकेश मिश्रा, ब्रम्हानंद झा उर्फ नुनू झा, लक्ष्मण राय, ललन शुक्ला, बिरेंदर सिंह, निरंजन मिश्रा, कृष्णा प्रधान, मुजाहिद खान, श्याम बाबू दास, मिंटू पांडे, अनुराग श्रीवास्तव, प्रकाश रंजन, पंकज सिंह, मुन्ना शुक्ला, मनीष कुमार, बिस्कंठ प्रधान, प्रदीप सिंह आदि मौजूद रहे. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि तिरंगे के अपमान को जिलाधिकारी किस अंदाज में लेते हैं. वैसे आपको याद दिला दें ये वही भजपाई हैं जिन्होंने कोरोना काल में वार्ड 29 के लोगों को श्राद्ध में बचा खाना मोदी आहार बताकर खिलाया था.