सरायकेला : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के अध्यक्षता में शनिवार को आपूर्ति विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं धान अधिप्राप्ति केंद्र से संबंधित समीक्षा बैठक हुई. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप भगत ने ग्रीन राशन कार्ड, एनएफएसए, सोना सोबरन धोती-साड़ी-लूंगी वितरण योजना, पेट्रोल सब्सिडी योजना के कार्य प्रगति से अवगत कराया.
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने प्राप्त आवंटन के आलोक मे शत प्रतिशत राशन वितरण सुनिश्चित करने, ऐसे पीडीएस डीलर जिनके द्वारा राशन वितरण कार्य धीमा है वैसे दुकानों का औचक निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें तथा लोगों को सुगमता से राशन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में संचालित मुख्यमंत्री दाल भात केन्द्रो का वरीय पदाधिकारी के द्वारा निरिक्षण करने के निदेश दिए. धान अधिप्राप्ति केंद्र से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी प्राप्त करते हुए उपायुक्त ने केंद्र मे क्रय किए गए धान का यथाशीघ्र उठाव करते हुए किसानों के लंबित राशि भुगतान को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने के निर्देश दिए.