सरायकेला/ Pramod Singh सरायकेला प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय नारायणडीह में कार्यरत सहायक अध्यापिका लक्ष्मी बानरा के असामयिक निधन पर प्रखंड के सहायक अध्यापकों ने उनके दशकर्म पर उनके नारायणडीह स्थित आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
इस मौके पर पहुंचे प्रखंड के सहायक अध्यापकों में ब्रजेंद्र सिंहदेव, सनत कुमार दास, प्रकाश चंद्र महतो, मनोज महतो, हिमांशु, अक्टूबर कालिंदी, संजय कुमार महतो, दीनबंधु पूर्ति, आनंद प्रमाणिक, श्यामल प्रमाणिक एवं बदरुद्दीन ने सरायकेला प्रखंड की ओर से उनके परिजनों को 28500 की सहयोग राशि प्रदान की.
मौके पर उपस्थित सहायक अध्यापकों ने बताया कि स्वर्गीय लक्ष्मी बानरा के संगठन और विद्यालय शिक्षण कार्य में योगदान को नहीं भुलाया जा सकता है. सरकार को भी ऐसे गंभीर विषय पर संवेदनशील होना चाहिए. ताकि वर्षों बरस सेवा देकर विद्यालय में बच्चों का भविष्य संवार रहे सहायक अध्यापकों के गुजर जाने से उनके परिजनों का भविष्य अंधकारमय ना बने.