जमशेदपुर : जमशेदपुर स्थित आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में एंटी रैगिंग दिवस मनाया गया. विविद्यालय अनुदान आयोग के दिशा-निर्देश के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संस्थान के सभागार मंे आयोजित इस कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक, सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
झारखण्ड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी की ओऱ से अनुशंसित इस दिवस पर संस्थान के निदेशक ने कहा कि हर अकादमिक संस्थान का यह धर्म बनता है कि वह अपने परिसर को रैगिंग मुक्त रखे. कॉलेज के छात्रावासों के चीफ वार्डन डॉ सुधीर झा ने एंटी रैगिंग के औचित्य पर पर विस्तार से चर्चा की.
उन्होंने कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी एवं एंटी रैगिंग स्क्वैड के क्रिया-कलापों पर प्रकाश डाली. कार्यक्रम में यूजीसी पोर्टल से एंटी रैगिंग पर बनी फिल्मों का प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम के संचालन में डॉ एसपी सिंह, रजीव रंजन दास, वार्डन आत्मा प्रसाद एवं वीणा अम्बष्ठा की सहानीय भूमिका रही.