सरायकेला : शनिवार को पारा शिक्षक नेता एवं ईचागढ़ विधानसभा के भूतपूर्व विधायक प्रत्याशी स्व डोमन चन्द्र मांझी की चौथी पुण्यतिथि मनायी गयी. इस मौके पर उनके धातकीडीह (आगसिया) स्थित आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के पारा शिक्षकों, सहायक शिक्षकों, शिक्षाविदों एवं शिक्षा विभाग के कर्मियों ने दिवंगत मांझी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
मौके पर मौजूद पारा शिक्षक-गैर पारा जेटेट सफल अभ्यर्थी संघ झारखण्ड प्रदेश के अध्यक्ष कुणाल दास ने कहा कि स्व. मांझी न केवल शिक्षक संगठन, बल्कि आम जनमानस के भी नेता थे. शिक्षकों के अधिकार एवं समाज के उत्थान के लिए उनके द्वारा किए गए कार्य नयी पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हैं. स्व. मांझी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. समाज के लिए वे हमेशा नेता के तौर पर याद किए जाएंगे.
इस अवसर पर दिवंगत डोमन चन्द्र मांझी की पत्नी सुकुरमनी मांझी, कवीन्द्र सिंह मुण्डा, कालीचरण मांझी,सुजीत कुमार मांझी,श्यामा प्रसाद मांझी, कार्तिक सिंह मुण्डा,पंकज मांझी, सुकुमार मांझी, प्रफुल्ल चन्द्र महतो, मेघनाथ महतो, दशरथ मांझी,सुरेश लायक,मंगल मांझी, रोहिदास मांझी,निर्मल मांझी आदि काफ़ी संख्या में लोग मौजूद थे.