जमशेदपुर : डिमना रोड स्थित आरवीएस अकादमी विद्यालय परिसर में प्री-प्राइमरी कक्षाओं द्वारा स्वतंत्रता-दिवस पर कक्षा वार विशेष रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसका उद्देश्य बच्चों में देश के प्रति प्रेम एवं आदर भाव का बोध कराना है. इस अवसर पर उपस्थित विद्यालय के चेयरमैन बिन्दा सिंह नन्हे होनहारों की प्रतिभा का अवलोकन कर अत्यंत विभोर हो उठे और गदगद स्वर में बच्चों की सराहना की.
इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल वीशा मोहिन्द्रा, उपप्रचार्या अनिता तिवारी शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित थे. सबसे पहले नर्सरी कक्षा के बच्चों ने देशभक्ति कविता के साथ ही विविध रंगो की चित्रात्मक प्रस्तुति दी. तत्पश्चात एलकेजी के बच्चों ने तिरंगे की रंगों के साथ चित्रात्मक प्रस्तुति की और देशभक्ति कविता एवं गीत से सब कामन मोह लिया.
कक्षा यूकेजी के छात्र-छात्राओं ने एक संक्षिप्त वक्तव्य से अपने काय॔क्रम का आरंभ करते हुए जहां देशभक्ति कविता और गीत-नृत्य के साथ रंग-बिरंगे क्राफ्ट प्रस्तुत किए, वहीं एक मुख्य आकर्षण रहा एक छात्र द्वारा कैशियो पर राष्ट्रगान का मधुर धुन प्रस्तुत करना. इसने सबको मंत्र-मुग्ध कर दिया. इस तरह अपनी अद्भुत प्रतिभा से सबको चमत्कृत कर इन नन्हे होनहारों ने स्वतंत्रता-दिवस कार्यक्रम को सार्थक बना दिया.