जमशेदपुर : जमशेदपुर का अरका जैन विश्वविद्यालय एक अग्रणी शैक्षणिक संस्थान है जो सामुदायिक कल्याण और शैक्षणिक उत्कृष्टता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है. विकास और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने पर दृढ़ ध्यान देने के साथ, विश्वविद्यालय ने हाल ही में “रिलेशनशिप फॉर एंपावरमेंट” के व्यापक विषय के तहत ओपी जिंदल विश्वविद्यालय, रायगढ़ के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए है. यह रणनीतिक सहयोग इंटेलेक्चुअल कैपिटल और आपसी सहयोग प्रदान करने के लिए दोनों विश्वविद्यालयों के साझा समर्पण को दर्शाता है, जिसके परिणामस्वरूप विभिन्न आयामों में सामूहिक विकास होगा. यह गठबंधन शिक्षाविदों, अनुसंधान और सामुदायिक जुड़ाव के क्षेत्र में सहयोगात्मक प्रयासों का मार्ग प्रशस्त करने के लिए तैयार है.
आर्का जैन यूनिवर्सिटी की ओर से बताया गया है कि यह एमओयू का प्रभाव दूरगामी परिणाम देने वाला साबित होगा, जिससे छात्रों और संकाय सदस्यों दोनों के लिए कई अवसर खुलेंगे. साझेदारी निर्बाध नॉलेज शेयरिंग, सहयोगात्मक अनुसंधान प्रयासों और व्यावहारिक सम्मेलनों, सेमिनारों और गेस्ट लेक्चर की सह-मेजबानी के लिए एक मार्ग प्रशस्त करती है. एमओयू स्थापित करने में अरका जैन विश्वविद्यालय का सक्रिय दृष्टिकोण कॉर्पोरेट संस्थाओं, शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी निकायों और अनुसंधान-केंद्रित संगठनों सहित हितधारकों के विविध स्पेक्ट्रम के साथ इसकी मजबूत कनेक्टिविटी को रेखांकित करता है. यह रणनीतिक दृष्टिकोण समग्र सामुदायिक सुधार के लिए विश्वविद्यालय के समर्पण को आगे बढ़ाते हुए, इसमें शामिल सभी पक्षों को लाभान्वित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
विभिन्न डोमेन में फैले चालीस से अधिक एमओयू के पोर्टफोलियो के साथ अरका जैन विश्वविद्यालय छात्रों को समृद्ध और समग्र शिक्षण अनुभव प्रदान करने की अपनी अटूट प्रतिबद्धता के प्रमाण के रूप में खड़ा है. विश्वविद्यालय की साझेदारी की सक्रिय खोज पारंपरिक शैक्षणिक सीमाओं को पार करने और एक ऐसे भविष्य को आकार देने के अपने मिशन को रेखांकित करती है, जहां सहयोगात्मक प्रयास सकारात्मक बदलाव लाते हैं. ओपी जिंदल विश्वविद्यालय के साथ हालिया समझौता ज्ञापन एक उज्जवल कल के लिए पुल बनाने की दिशा में अरका जैन विश्वविद्यालय की यात्रा में एक और महत्वपूर्ण कदम है.
ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी की ओर से कुलपति तथा अरका जैन यूनिवर्सिटी की ओर से रजिस्ट्रार ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए. इस महत्वपूर्ण अवसर पर अरका जैन यूनिवर्सिटी की ओर से निदेशक, कुलपति, रजिस्ट्रार, इंजीनियरिंग आईटी डिपार्टमेंट के हेड, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट डिपार्टमेंट के हेड तथा अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे एवं ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी की ओर से असिस्टेंट डीन डॉ जी मधुसुधन राव, डॉ प्रसन्ता कुमार जेना और शशिकांत कैशलेय उपस्थित थे.