सरायकेला : गम्हरिया उप प्रमुख कियाम हुसैन ने उपायुक्त को पत्र लिखकर रतेंद्र नाथ मोहंती द्वारा उपायुक्त के न्यायालय में धोखाधड़ी कर मिस एप्लीकेशन की शिकायत करने के संबंध में जानकारी दी है. पत्र में कियाम हुसैन ने बताया है कि उनके द्वारा बीते 12 जून को दिए गए पत्र के अनुसार मौजा विजय में इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन बीएड कॉलेज से संबंधित विषय पर पत्राचार किया गया था. यदि उस विषय पर कोई भी कार्रवाई की गई है तो उसकी एक प्रति उन्होंने उपलब्ध कराने का आग्रह उपायुक्त से किया है.
साथ ही उन्होंने मांग की है कि अपने स्तर से उस विषय पर प्राथमिकता के आधार पर यथाशीघ्र कार्रवाई करने की कृपा करें, ताकि उक्त निजी कॉलेज जो सरकारी भूमि पर बना है, उसकी जांच कर यथाशीघ्र अतिक्रमण मुक्त कराया जा सके. उन्होंने बताया है कि उनके द्वारा बीते 12 जून को दिए गए पत्र में उक्त निजी कॉलेज की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बने होने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई है.