गया/ Pradeep Ranjan जिले के कुख्यात अपराधी मो. वकील उर्फ दुखी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गया पुलिस और एसटीएफ के संयुक्त अभियान में उसके गांव मंझौली से गिरफ्तार किया गया है. मंझौली गया जिले के नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत है. मो. वकील के खिलाफ हत्या के तीन मामले सहित आर्म्स एक्ट तथा एससी/एसटी एक्ट के कई मामले दर्ज हैं.
इस संबंध में एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि जिले के अपराधियों के टॉप टेन की सूची में मो. वकील को रखा गया था. यह लंबे समय से फरार चल रहा था. कई कांडो में इसकी पुलिस को तलाश थी. वर्ष 2022 के सितंबर माह में नाच-गाने के दौरान इसने हर्ष फायरिंग की थी, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसके बाद नीमचक बथानी थाना में मामला दर्ज किया गया था. तब से यह फरार चल रहा था.
video
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर इसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई है. इसके अलावा अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापामारी की जा रही है.
बाइट
आशीष भारती (एसएसपी- गया)