नई दिल्ली: मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ लाये गए अविश्वास प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री ने करीब दो घंटे से भी ज्यादा बोला, मगर मणिपुर हिंसा पर महज दो मिनट बोलकर सदन का ध्यान अन्य मुद्दों की ओर ले गए जिसपर सत्ताधारी दल के मंत्रियों एवं सांसदों ने जमकर तालियां बजाई. हालांकि अविश्वास प्रस्ताव पर सत्ता पक्ष की जीत हुई.
इधर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए फिर से पलटवार करते हुए मणिपुर मामले पर सदन में महज दो मिनट बोलने पर खिंचाई की है. श्री गांधी ने उन मंत्रियों एवं सांसदों को भी आड़े हाथ लिया है, जिन्होंने 2 घंटे से भी ज्यादा वक्त तक प्रधानमंत्री के बोलने के दौरान तालिया पीट- पीटकर उनका समर्थन किया.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री पर मणिपुर को बांटने का आरोप लगाते हुए उन्हें लोकतंत्र का हत्यारा बताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने मणिपुर को दो टुकड़ों में बांट दिया है. जिस सदन में मणिपुर हिंसा पर बोलना चाहिए उसे सदन के पटल पर प्रधानमंत्री ने मणिपुर का मजाक उड़ाया इसके गवाह उनके मंत्री और सांसद बने. कांग्रेस चुप बैठने वाली नहीं है. कांग्रेस मणिपुर मामले को लेकर सरकार को घेरने का काम करती रहेगी. उन्होंने कहा कि अपने 19 साल के राजनीतिक कैरियर में मणिपुर में जो देखा वह इससे पहले कभी नहीं देखा. इसके लिए देश की जनता प्रधानमंत्री को कभी माफ नहीं करने वाली.