कांड्रा/ Bipin Varshney गुरुवार को रेलवे सुरक्षा बल सीनी के इंस्पेक्टर अमोल घोष के नेतृत्व में जीआरपी के साथ मिलकर राजखरसावां स्टेशन पर जन जागरूकता अभियान चलाया गया. इसके तहत लोगों को बताया गया कि चलती ट्रेन में पत्थरबाजी, रेलवे ट्रैक पर पत्थर रखना, सिगनल, केबल के साथ छेड़छाड़ करना एक जघन्य अपराध है. जिसके लिए कठोरतम दंड का प्रावधान है.
इस दौरान रेल पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा, मानव तस्करी, ट्रेन की बोगी के फुटपाथ पर यात्रा करना, नशा खुरानी गिरोह से सचेत रहने की लोगों को सलाह दी गई. इस दौरान लोगों को बताया गया कि किसी भी आपात स्थिति में टोल फ्री नंबर 139 पर कॉल करके सहायता प्राप्त की जा सकती है और शिकायत भी दर्ज कराई जा सकती है. कार्यक्रम को सफल बनाने में सीनी आरपीएफ कर्मचारियों के साथ- साथ जीआरपी टीम मौजूद थी.
Reporter for Industrial Area Adityapur