चाईबासा : चाईबासा स्थित सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में गुरुवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें उपयुक्त अन्य मित्तल और प्रशिक्षु आईएएस श्रुति राजलक्ष्मी ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 और 2022-23 में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया.
विद्यालय परिसर में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गान, नागपुरी लोक नृत्य और पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति, कविता पाठ और समेकित रूप से राष्ट्रगान किया गया. छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए उपायुक्त ने कहा कि आज यहां पुरस्कार प्राप्त करने के उपरांत आपको या आपके अभिभावक को जो गौरव का एहसास हो रहा है, उसे निरंतर बरकरार रखें. यही आप सभी को हमारी शुभकामनाएं हैं.
उपायुक्त के द्वारा विद्यार्थियों के साथ अपने स्कूली दिनों के अनुभव को साझा करते हुए कहा गया कि बेहतर करने के बाद जब हम सभी को मेडल प्राप्त होते थे, तो उसे विद्यालय के ड्रेस पर लगाकर बेहद गौरव की अनुभूति करते थे. आज वही अनुभूति आप सभी के चेहरे पर देखना सुखद लग रहा है
उन्होंने कहा कि जिंदगी में लगातार बेहतर करने के लिए सीखने की ललक को सदैव जीवित रखिए. चाहे वह पढ़ाई के लिए हो, खेल के लिए हो या फिर जीवन में उत्कृष्ट करने के लिए निर्धारित लक्ष्य को अर्जित करने से जुड़ी हो. उन्होंने कहा कि जीवन में शिक्षा प्राप्त करना एकमात्र मकसद नहीं रहना चाहिए. आपके शिक्षित होने का कितना फायदा समाज को मिला, हम सभी को उस ओर ध्यान केंद्रित करना है, तभी हम सब एक शिक्षित एवं व्यवस्थित समाज की परिकल्पना को साकार कर सकते हैं.
समारोह में प्रशिक्षु आईएएस श्रुति राजलक्ष्मी ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जीवन में हमेशा अपने पसंद के लक्ष्य को प्राथमिकता देते हुए आगे बढ़े. आपको कामयाबी अवश्य मिलेगी. वहीं जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार शील ने कहा कि जीवन की छोटी-छोटी सफलताएं ही हमें बड़ी सफलताओं के लिए प्रेरित करती है. इस दौरान विद्यालय की प्राचार्या रेखा कुमारी, विद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे.