सरायकेला/ Pramod Singh खेलकूद एवं युवा कला निदेशालय झारखंड द्वारा आयोजित आदिवासी खेल महोत्सव गुरुवार को समापन हो गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई शामिल हुए.
समापन समारोह को संबोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि खेल के मामले में सरायकेला की भूमि काफी उर्वरा रही है. उन्होंने राज्य सरकार की सराहना करते हुए कहा कि सरकार ने खिलाड़ियों की समस्याओं को समझ कर खेल किट्स एवं नगद राशि द्वारा उसके समाधान का सफल प्रयास किया है.
उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार ने जिले की खेल प्रतिभाओं की सराहना की. उन्होंने कहा कि आज जनजातीय खेल प्रतिभाओं ने यह साबित कर दिया कि वे किसी से कम नहीं. विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित इस दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह को जिले जिला परिषद की उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने भी संबोधित किया.
फुटबॉल की विजेता टीमों में प्रथम स्थान पर गम्हरिया, द्वितीय स्थान पर कुचाई एवं तृतीय स्थान पर सरायकेला की टीम रही. महिला वर्ग में चांडिल विजेता तथा खरसावां की टीम उपविजेता रही. पुरुष हॉकी में कुचाई की तीन टीमों ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर ओवरऑल चैंपियन बनने का खिताब अर्जित किया. वहीं महिला वर्ग में कुकड़ू की टीम प्रथम एवं खरसावां की टीम दूसरे स्थान पर रही. टीम स्पर्धा की विजेता टीम को 21000 विजेता को 15000 एवं तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को 11000 का चेक देकर सम्मानित किया गया.
वहीं तीरंदाजी एवं एथलेटिक्स प्रतिस्पर्धा के प्रथम स्थान रखने वाले खिलाड़ियों को पांच हजार, द्वितीय स्थान में रहने वाले खिलाड़ियों को तीन हजार एवं तृतीय स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को दो हजार रुपए प्रदान कर सम्मानित किया गया.
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में डीएसए के सचिव मोहम्मद दिलदार, एथलेटिक्स संघ के सचिव सिकंदर महतो, करमू मंडल, अमित कुमार महतो, बलराम महतो, बीएस राव, संजय सुंडी, प्रीति कुमारी, स्वेता महतो, सोमबारी महतो सहित कईयों ने अहम भूमिका निभाई.
Reporter for Industrial Area Adityapur