खरसावां : खूंटपानी के बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत उद्यान महाविद्यालय में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया. आदिवासी दिवस में राज्य की जनजातीय की परंपरा, भाषा एवं संस्कृति को बढ़ावा देने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि देश के उन्नति में किसानों का योगदान महत्वपूर्ण है. शिक्षा के बिना समाज का विकास असंभव है. जहां शिक्षित व्यक्ति होते हैं, वही सभ्य समाज होता है. अतः समाज के विकास में शिक्षा की भूमिका अति महत्वपूर्ण है.
विधायक श्री उरांव ने कहा कि शिक्षा व हथियार है जिसका प्रयोग करके समाज के किसी भी टूटे हुए अंग को जोड़ा जा सकता है. उन्होने कहा कि उद्यान महाविद्यालय क्षेत्रों के किसानो की उन्नति के लिए काफी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. विधायक ने महाविद्यालय के सहायता के लिए यथासंभव मदद करने की घोषणा की.
कार्यक्रम में संथाल, हो, मुंडा और उरांव जनजाति समुदाय का गीत एवं नृत्य का भव्य प्रस्तुती देकर अपनी भाषा-संस्कृति की रक्षा करने का संदेश दिया. साथ ही साथ किसान, असम की देओरी, हो, ओराओं, मुंडा एवं संथाल जनजाति के परंपारिक पोशाक एवं संस्कृति का प्रदर्शन भी किया. इस दौरान मुख्य रूप से बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के सहायक प्रशासन निदेशक डॉ दोराईबुरू, महाविद्यालय के सह अधिष्ठाता डॉ. अंगदी रब्बानी सहित प्रोफ़ेसर व विद्यार्थीगण उपस्थित थे.