खरसावां : खूंटपानी प्रखंड कार्यालय के पुराना बाल विकास परियोजना कार्यालय से आंगनबाड़ी केंद्र के लिए रखे चावल का बीती रात अज्ञात चोरो के द्वारा ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया. लेकिन चोरी करने में असफल रहे. गुरुवार को जब बाल विकास परियोजना के लिपिक के द्वारा आंगनबाड़ी के लिए प्राप्त डब्ल्यूबीएनपी योजना का चावल का स्टॉक पंजी के बोरी का मिलान करने के लिए पुराने सीडीपीओ कार्यालय पहुंची, तो देखा कि बाहर का ताला टूटा हुआ था.

जानकारी के अनुसार इसके बाद लिपिक करिशमा कांडुलना ने इसकी सूचना अंचल अधिकारी सह प्रभारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रवि कुमार आनंद को दी. वही आनन्द ने दूरभाष के माध्यम से पान्ड्राशाली ओपी को सूचना दी. सूचना मिलते ही ओपी पुलिस घटनास्थल पहुंचकर जायजा लिया. इसके बाद चावल बोरियों का स्टॉक पंजी के साथ मिलान किया गया. जहां सब सही पाया गया.
