चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma अंजुमन इस्लामिया चक्रधरपुर का चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा गुरूवार को किया गया. जिसके मतदान की 16 सितंबर रखी गई है. इसकी जानकारी संवाददाता सम्मेलान के माध्यम से अंजुमन इस्लामिया चुनाव आयोग के चेयरमैन शाहिद अनवर ने दी.
उन्होंने नोमिनेशन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव का अधिसूचना 10 अगस्त को जारी होने के बाद से आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गया है. नोमिनेशन और नोमिनेशन फार्म की ब्रिक्री 16 से 22 अगस्त तक की जाएगी. जिसका समय संध्या 7 से 9 बजे तक का होगा. नोमिनेशन फार्म की जांच 23 अगस्त को संध्या 7 बजे से की जाएगी. नाम वापसी 24 अगस्त को संध्या 7 से 9 बजे तक की जा सकेगी. चुनाव चिंह का आवंटन 26 अगस्त को संध्या 7 बजे से किया जाएगा. प्रचार प्रसार की अंतिम तिथि 14 सितंबर दोपहर 3 बजे तक ही होगी.
मतदान 16 सितंबर शनिवार को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा. मतगणना 16 सितंबर को ही संध्या 5 बजे से शुरू होगी. परिणाम की घोषणा मतदान संपन्न होने के बाद किया जायेगा. बताया गया कि नोमिनेशन के सभी कार्यक्रम उर्दू टाउन मध्य विद्य्लाय स्थित चुनाव आयोग अंजुमन इस्लामिया, चक्रधरपुर के कार्यालय से संचालित होंगे. संवाददाता सम्मेलान में चुनाव आयोग के 28 सदस्य उपस्थित थे.
7 बूथ बनाये गये हैं
चक्रधरपुर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में कुल सात मतदान केंद्र बनाये गये हैं. सिमिदीरी मदरसा बूथ में मंडलसाई, चोंगासाई, आजादबस्ती, पारसाई, सिमिदीरी, मदरसा मेराजुल इस्लाम चांदमारी मतदान केंद्र में चांदमारी, लोको, देवगांव, चट्टानी, उर्दू टाउन उच्च व मध्य विद्यालय के दो बूथ में पुराना वार्ड संख्या 10, पापड़हाता और शहर के अन्य छोटे छोटे इलाके के मतदाता तथा मदरसा फैजुल कुरआन दंदासाई के तीन बूथ में बंगलाटांड. दंदासाई, अंसारनगर, मिल्लत कॉलोनी, रिटायर्ड कॉलोनी के मतदाता मत डालेंगे.
करीब साढ़े पांच हजार मतदाता डालेंगे वोट
अंजुमन इस्लामिया के चुनाव में करीब साढ़े पांच हजार मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. ये सभी मुस्लिम और स्थानीय मतदाता हैं. चक्रधरपुर के बाहर के लोग वोटिंग में हिस्सा नहीं लेंगे. विधान सभा के मतदाता सूची में शामिल सभी मतदाता वोटर होंगे. इसके अलावे जिनका नाम सूची में शामिल नहीं है, उनसे 15 अगस्त तक आवेदन मांगा गया है.
70 मतदान कर्मी की सेवा ली जा रही है
सात बूथों और मतगणना के लिए 70 मतदान कर्मियों की सेवा ली जा रही है. ये सभी केंद्र व राज्य सरकार के कर्मी हैं या पूर्व में थे, जिन्हें पूर्व में मतदान कराने का अनुभव प्राप्त है. मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित किया जायेगा.
पांच पद का होगा चुनाव
अंजुमन इस्लामिया के लिए पांच पदों का चुनाव होगा. अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष, सह सचिव और कोषाध्यक्ष का चुनाव मतपत्र और गुप्त मतदान के जरिये किया जायेगा.