गम्हरिया : विश्व आदिवासी दिवस पर माझी पारगाना माहॉल बड़ोपीड़ (गम्हरिया) द्वारा कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सर्वप्रथम सम्मानित अतिथि होनीसिंह मुंडा,बड़ोपीड़ पारानिक रामदास टुडू,बड़ोपीड़ गोडेत सोनाराम मार्डी एवं अन्य सदस्यों ने श्रद्धांजलि देते हुए वीर शहीदों की तस्वीरों पर माल्यार्पण किया गया, तत्पश्चात मणिपुर घटना एवं सामान नागरिक संहिता के विरोध में मोटरसाइकिल महारेला, जोड़ातुमदा (नादोली) वाजा, जोड़ा वाँगुटी वाजा जोड़ा बनाम बाजा कम्पीटीशन, पारम्परिक वेशभूषा में आदिवासी नृत्य,देर शाम आदिवासी मेलोडी प्रोग्राम उड़ीसा मयूरभंज के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गई.
वहीं मुख्य वक्ता डॉ राजू ने मांझी ने आदिवासियों की भाषा, और अस्तित्व की रक्षा के लिए एकजुट होने का आह्वान किया. उन्होंने समाज को शिक्षा से जोड़ने की अपील की. बड़ोपीड़ पारानिक रामदास टुडू ने जल-जंगल-जमीन की रक्षा करने, अपनी भाषा-संस्कृति को बचाए रखने की अपील की. कार्यक्रम में डॉ.राजू मांझी, सम्मानित अतिथि होनीसिंह मुंडा,बड़ोपीड़ पारानिक रामदास टुडू, गोडेत सोनाराम मार्डी, मांझी बाबा सुरेश हांसदा, दारा सिंह सोरेन, डुलुंग मांझी, यदुनाथ मार्डी, लोबो बेसरा, सोमराय टुडू, दिकू मांझी, सुजन हांसदा, संतोष टुड्डू, नूनाराम हांसदा समेत काफी संख्या में आदिवासी महिला पुरुष शामिल हुए.