सोनुआ/Jayant pramanik सोनुआ के निश्चिंतपुर मैदान में आबुस्सल झारखंड के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया.कार्यक्रम के शुभारंभ में आबुस्सल झारखंड के सदस्यों ने हरा रंग के झंडे को सलामी दी. मौके पर आयोजित कार्यक्रम में ओड़िशा से आयी स्वीटी मेम उरांव ने कहानी के माध्यम से सभी को एकजुट होकर रहने व सभी को सहयोग करने की अपील की. सिद्धांत कुमार बोदरा ने संस्कृति के बचाव करने की अपील किया.
इस दौरान असम के गुवाहाटी से आये राजेश सुरीन कबिता के माध्यम से कहा कि आबुस्सल झारखंड आदिवासियों का प्लेटफॉर्म है, जो आदिवासियों को एकजुट करने के साथ आदिवासियों की विकास के काम करती है. इस अवसर पर रामसिंह जामुदा व साधुचरण सामड़ ने समाज के विकास को लेकर अपनी बातें रखी.
कार्यक्रम के दौरान पारम्परिक नृत्य संगीत का भी आयोजन किया गया.मौके पर अध्यक्ष अंतुराम केराई, महासचिव हरे कृष्ण बांदिया, कोषाध्यक्ष रीता सुरीन के अलावा बालेमा कोड़ाह, सत्यपाल बोदरा, सेलाय गुंदूवा, उषा केराई, साधुचरण डांगिल, बुधराम चाकी, बलेन्द्र दोंगो आदि उपस्थित थे.