राजनगर/ Pitambar Soy विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर बुधवार को राजनगर में झामुमो पार्टी की ओर से बाइक रैली निकाली गई. बाइक रैली राजनगर पार्टी कार्यालय से शहीद ग्राम गोविंदपुर में वीर डिबा किशुन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वहां से वापस बाइक रैली केसरगढ़िया तक जाकर वापस पार्टी कार्यालय में समाप्त हुई. इस दौरान बाइक रैली में शामिल लोगों ने आदिवासी एकता जिंदाबाद के नारे लगाए.
मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रामजीत उर्फ लालू हांसदा ने कहा कि आदिवासी समाज का जल- जंगल- जमीन से गहरा नाता है. हमारी संस्कृति व परम्परा औरों से जुदा है. हम प्रकृति को पूजते हैं. इसी कारण संयुक्त राष्ट्र संघ ने विश्व के समस्त आदिवासियों के लिए एक निश्चित दिवस तय किया. यह दिन आदिवासियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है. इस दिन व्यर्थ नहीं करना चाहिए, बल्कि अपने समाज और आदिवासियों के उत्थान के लिए विशेष चिंतन मनन करना चाहिए. यह दिन अपनी भाषा और संस्कृति को संरक्षित रखने के लिए संकल्प का दिन है. इसलिए आदिवासी समाज अपनी रूढ़िवादी परंपराओं से ऊपर उठकर समाज के उत्थान की दिशा में काम करें.
रामजीत ने कहा किसी भी समाज का उत्थान का मुख्य कारण शिक्षा है. इसलिए सभी लोग शिक्षा पर विशेष ध्यान दें. झारखंड की हेमंत सरकार आदिवासियों के उत्थान के लिए कई प्रकार की योजना चला रही है. हेमन्त सरकार आदिवासियों की जल- जंगल- जमीन और कला- संस्कृति बचाने के लिए वचनबद्ध है.
इस दौरान वरिष्ठ नेता हीरालाल सतपथी, जिला संयुक्त सचिव नेम्बू प्रधान, सोमनाथ गोप, डोबरो देवगम, करमुचरण पान, चतुर्भुज प्रधान, सामुराम टुडु, छोटराय मार्डी, मुखिया राजो टुडु, श्यामलाल टुडु, सागेन टुडु, लखिन्द्र लोहार, रमेश पूर्ति, ब्रजेश कुण्टिया, सुनील कुमार मुर्मू, मार्शल पूर्ति, चैतन हांसदा, सुधीर हांसदा, अमन हांसदा, अर्जुन मुर्मू, वरुण रजक, मुबारक अंसारी, शानू महाकुड़, घनश्याम महाकुड़, जर्मेन टुडु आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.