सरायकेला/ Pramod Singh विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर बुधवार को आदिवासी कला केंद्र बड़बिल में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में जिला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला शामिल हुए. कार्यक्रम में आदिवासी रीती- रिवाज एवं परंपरा के अनुसार मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया गया.
कार्यक्रम के दौरान भवन परिसर में स्थित वारंगक्षिति लिपि के जनक ओत गुरु लाको बोदरा के मूर्ति पर मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर नमन किया गया.
उपायुक्त द्वारा एनआर प्लस टू उत्कृष्ट विद्यालय सरायकेला, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सरायकेला, अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय संजय सरायकेला एवं आश्रम विद्यालय कुचाई के छात्र- छात्राओं द्वारा विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी समाज के रहन- सहन, वेशभूषा, संस्कार, संस्कृति परंपरा एवं रीति- रिवाज पर आधारित चित्रांकन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी छात्र- छात्राओं के बीच प्रशस्ति पत्र एवं पाठ्य सामग्रियों का वितरण किया गया.
इस क्रम में उपायुक्त ने छात्र- छात्राओं से वार्ता करते हुए उन्हें शिक्षा के साथ- साथ चित्रकला, खेल प्रतियोगिता, क्विज कंपटीशन इत्यादि में भी भाग लेकर बेहतर प्रदर्शन करने की सलाह देते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, परियोजना निदेशक आईटीडीए संदीप कुमार दुराइबुरु के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.
Reporter for Industrial Area Adityapur