जमशेदपुर: यह सच है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नहीं होती. हालांकि यह कहने पर सरकारी स्कूलों के शिक्षक उलझ पड़ते हैं. लेकिन पूछने पर यह मानते हैं कि प्राइवेट स्कूलों में अच्छी पढ़ाई होती है. यह बात राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कही. वे यहां सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल में पासवा की ओर से आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि यही वजह है जो व्यक्ति थोड़े भी सक्षम है, वे अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाना चाहते है. प्राइवेट स्कूलों में बेहतर पढ़ाई, अनुशासन आदि वहां की खूबसूरती है. वहां के प्राचार्य, निदेशक और शिक्षक इसे बरकरार रखें.
इससे पूर्व अपने संबोधन के क्रम में उन्होंने शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का भी मार्गदर्शन किया. इससे पूर्व डॉ उरांव, पासवा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दुबे, जिलाध्यक्ष रमण झा समेत गणमान्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर समारोह की शुरुआत की. समारोह में डॉ उरांव समेत अन्य अतिथियों ने करीब तीन हजार बच्चों को सम्मानित किया. इसके साथ ही स्कूलों के प्राचार्य व निदेशकों को भी सम्मानित किया गया.