पाकुड़/ Rahul Kumar Das मेरा माटी, मेरा देश अभियान को लेकर सोमवार को हिरणपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित हुई. जिसमें प्रखंड के सभी 14 पंचायतो के मुखिया व ग्राम प्रधानों ने भाग लिया.
बैठक में उपस्थित लोगों को अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, यह अभियान आगामी 9 से 15 अगस्त तक सभी पंचायतो में भव्य रूप से आयोजित होगी. इसमे सभी राजस्व ग्राम से पवित्र मिट्टी संग्रह कर पंचायत सचिवालय में लाया जाएगा. इसके बाद सभी पंचायतो से संग्रहित पवित्र मिट्टी को प्रखंड में लाया जाएगा.
संग्रह किये गए सभी मिट्टी को नेहरू युवा केन्द्र के पदाधिकारियो द्वारा नई दिल्ली ले जाया जाएगा. सप्ताहव्यापी इस कार्यक्रम को व्यापक रूप से मनाना है. इसमे शिला फलकश का अधिष्ठापन, पंच प्रण शपथ, सेल्फी, वसुधा बंधन सहित सभी पंचायतो में अमृत सरोवर कार्यक्रम आयोजित होगी. जिसमें चिन्हित तालाब व अन्य जगहों पर स्थित तालाबो के चारो ओर 75 प्रजाति के 75 पौधरोपण किया जाएगा.
वहीं कार्यक्रम स्थल पर वीरो की वंदना व झंडोत्तोलन होंगी. इसके बाद राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा. वहीं बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी ने कहा कि सप्ताहव्यापी इस कार्यक्रम में सभी ग्राम प्रधान, मुखिया सहित सभी जन प्रतिनिधि व स्थानीय लोगो की सहभागिता आवश्यक है. इसको लेकर आमलोगों को सूचित कर कार्यक्रम को सफल बनायें.
इस मौके पर बीपीओ ट्विंकल चौधरी, बीपीआरओ रामकुमार साहा, अंचल निरीक्षक विकास कुमार बास्की, बीपीएम उज्ज्वल रविदास, सहायक अभियंता रंजीत हेम्ब्रम, मुखिया नायका सोरेन, जंतु सोरेन आदि उपस्थित थे.