सरायकेला/ Pramod Singh पुलिस ने सहदेव महतो हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी सुलेखा महतो एवं उसके प्रेमी जयसेन कुंभकार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जबकि दो शूटर अशोक लायक और मेघनाथ कुंभकार की तलाश में पुलिस जुटी है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि कांड के अनुसंधान के क्रम में पता चला कि मृतक की पत्नी सुलेखा महतो का जयसेन कुंभकार के साथ नाजायज संबंध है. इसकी भनक सहदेव महतो को लग चुकी थी. जिसका विरोध करने पर दोनों ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई. इसके लिए दोनों ने अशोक लायक और मेघनाथ कुंभकार को 50000 की सुपारी दी थी. जिसमें बतौर पेशगी ₹30000 का भुगतान दोनों के द्वारा किया गया था. उसके बाद बीते 20 जून को दोनों ने मिलकर झापड़ागुढ़ा- टेंटोपोसी के बीच सहदेव महतो की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने 21 जून को शव बरामद किया था.
उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आए दोनों अभियुक्तों ने अपने अपराध स्वीकार कर लिए हैं.