चक्रधरपुर/ कनाडा में संपन्न हुये वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में दो स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रौशन करने वाले संतोष कुमार बोबोंगा को बॉडी बिल्डरों ने चक्रधरपुर में सम्मानित किया. संतोष कुमार बोबोंगा पश्चिमी सिंहभूम जिला के गोईलकेरा निवासी व झारखंड पुलिस के जवान है. शनिवार को चक्रधरपुर के पवन चौक पर शहर के बॉडी बिल्डरों ने संतोष कुमार बोबोंगा को सम्मानित कर जीत की बधाई दी. यहां अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय व राज्य स्तर के बॉडी बिल्डर संतोष कुमार बोबोंगा को बधाई देने पहुंचे थे. जहां रॉयल जिम से जुड़े बॉडी बिल्डर व प्रबंधन समिति के भी लोग मौजूद थे.
इस अवसर पर बॉडी बिल्डरों ने संतोष कुमार बोबोंगा को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. संतोष कुमार बोबोंगा ने कनाडा में सपंन्न हुये प्रतियोगिता के अनुभवों के बारे में भी बताया. अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर सह कोच कुंदन कुमार गोप ने कहा कि संतोष कुमार बोबोंगा झारखंड से एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुये कनाडा में दो स्वर्ण पदक जीतकर भारत देश के साथ-साथ हमारे क्षेत्र का मान बढ़ाया है. इनकी इस सफलता से हम सभी गौरवान्वित है. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी संतोष कुमार बोबोंगा की सफलता पर बधाई दी है.
इस मौके पर मौजूद राष्ट्रीय बॉडी बिल्डर श्याम कुमार चौधरी व मंदीप सिंह ने कहा कि संतोष कुमार बोबोंगा की कड़ी मेहनत ने ही उन्हें यह पहचान दिलायी है. हम सभी को संतोष से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. कई प्रतिभाओं को बेहतर मंच नहीं मिलता है. इस ओर स्थानीय जन प्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों को कार्य करने की आवश्यकता है. मौके पर राष्ट्रीय स्तर के बॉडी बिल्डर सुमन खंडाईत, राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डर सोहेल खान, किशन चौधरी, सुजीत गुप्ता के अलावे चक्रधरपुर की रॉयल जिम से जुड़े बॉडी बिल्डर मौजूद थे.