सरायकेला : शनिवार को परिसदन सभागार सरायकेला में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा के अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, कार्यपालक पदाधिकारी सह जिला पंचायतीराज पदाधिकारी धनवीर कुमार लकड़ा एवं सभी जिला परिषद सदस्य उपस्थित रहे.
बैठक में 15वें वित्त आयोग अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु आवद्ध एवं अनावद्ध योजनाओं का प्राथमिकता के आधार पर चयन एवं अनुमोदन संबंधित प्रस्ताव पारित किया गया.
बैठक के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा के द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 की योजनाओं की क्रमवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिया गया कि जिन संवेदको को कार्यदेश प्राप्त रहते हुए भी अध्ययन तक कार्य प्रारंभ नहीं किए हैं वैसे संवेदक को नोटिस निर्गत करते हुए कार्य प्रगति कराया जाए अन्यथा अगले योजनाओं की समीक्षा उपरांत कार्य प्रगति संतोषजनक प्राप्त ना होने की स्थिति में वैसे संवेदक को ब्लैकलिस्टेड करने हेतु अनुशंसा की जाएगी. सोनाराम बोदरा ने जिला परिषद सदस्यों को निर्देश दिया कि नियत समय-सीमा पर योजनाओं का शिलान्यास करें.
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई के द्वारा बताया गया कि जिला परिषद सरायकेला खरसावां से चार आर्किटेक्टो को पैनलीकृत किया गया है. यथाशीघ्र बस पड़ाव, मार्केट कंपलेक्स (रिनोवेशन) विवाह मंडप एवं अन्य आय स्रोत विद योजना पर कार्य किया जाएगा. जिला परिषद अध्यक्ष ने इचागढ़ प्रखंड में नवनिर्मित तीन अद्द्त दुकानों का बंदोबस्ती एवं चांडिल स्थित मार्केट कंपलेक्स (डैम रोड स्थित) का सुदृढ़ीकरण कराने संबंधित प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया.