पाकुड़ / Rahul Das, गुप्त सूचना के आधार पर वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार के निर्देश पर वन क्षेत्र पदाधिकारी आरबी प्रसाद ने लिट़्टीपाड़ा हिरणपुर कुंजबोना शिमलौंग में टीम गठित कर भोर करीब 4:00 बजे कुंजबोना सिंगलोंग पथ पर मोहनपुर गांव के पास जंगल के बीचों-बीच तस्करों द्वारा तस्करी के इरादे से रखे गये 11 सखुवा के ताजा बोटा जब्त किय. सभी लकड़ी को अवैध मानते हुए भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 41-42 झारखंड काष्ट तथा अन्य वनोपज के अभिव्हन का विनिमय की नियमावली 2020 की धारा 18 के उल्लंघन करने के जुर्म में धारा 52 के अंतर्गत जब्ती की कार्रवाई की गई.
जब्त 18 पीस ताजा कटा हुआ सखुआ का बोटा सुरक्षा के दृष्टिकोण से 5 अगस्त को वन क्षेत्र कार्यालय परिसर हिरणपुर में रखा दिया गया. वन प्रमंडल पदाधिकारी ने बताया कि सभी शातिर माफियाओं के विरुद्ध छापेमारी अभियान जारी है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए वन विभाग ने पूरी तरह से कमर कस ली है. जल्द ही माफिया वन विभाग के शिकंजे में होंगे. लगातार निगरानी की जा रही है. गश्ती दल में विनोद कुमार सिंह वन क्षेत्र पदाधिकारी हिरणपुर बबलू कुमार देहरी, वनपाल हिरणपुर नीलू निकुडिमुस किस्कू, स्टीफन हेंब्रम, गृह रक्षक अनूप पिंटू दीपक संजीव दिनेश तौसीफ एवं अन्य कर्मी शामिल थे.