पाकुड़/ Rahul Das शनिवार को भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई पाकुड़ के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को नवनियुक्त उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल से शिष्टाचार भेंट किया. जिसमें भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अनुग्राहित प्रसाद साह, निवर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष हिसाबी राय,
पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद तिवारी, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गा मरांडी एवं पूर्व नगर मंत्री सुशील साहा, अनिकेत गोस्वामी, सादेकुल आलम शामिल थे.
भाजपा प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्यों ने नवनियुक्त उपायुक्त को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया. नवनियुक्त उपायुक्त ने धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हुए निष्पक्ष प्रशासन के लिए आश्वस्त किया. साथ ही जिले की समस्याओं से अवगत कराने के साथ- साथ समाधान का सुझाव भी आमंत्रित किया. कहा कि जनहित के मुद्दे प्राथमिकता में होगी, और समय- समय पर आकर क्षेत्र की जन समस्याओं से अवगत कराने का आग्रह किया.
निवर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा ने शहरी जलापूर्ति योजना की ओर ध्यानाकृष्ट करते हुए कहा कि शहरी जलापूर्ति योजना का काम 90% पूरा हो चुका था. कुछ तकनीकी बधाओं के कारण शहर के नागरिकों को गंगाजल नहीं मिल पाया. अब कार्य लगभग पूरा होने वाला है. पाकुड़ शहरी जलापूर्ति योजना को अविलंब चालू करने की मांग की. उपायुक्त ने इस विषय को गंभीरता पूर्वक लेते हुए शीघ्र जलापूर्ति योजना को चालू करने का आश्वासन दिया.